गुरुवार, 4 दिसंबर 2014

पहाड़ हो रहे समतल ,,





''क्या हम कोई पहाड़ बना सकते है,तो फिर पहाड़ों को समतल करने का अधिकार भी हमारा नहीं होना चाहिए,,जिन पहाड़ों पर हरियाली कम है , उनको हरा-भरा बनाया जा सकता है, रतनपु र[बिलासपुर ] की राम टेकरी पर कुछ सालों में हरियाली छा गई है,पर इसके बीस किमी के इर्द-गिर्द पहाड़ों का विनाश हो रहा है ,,! 

कभी इन पहाड़ों पर वन्यजीव रहते थे ,,पर उत्खनन को कोलहल से वो घने जंगल भाग गए या मार डाले गए,आज एक तेंदुआ वन्यजीव न होने के कारण गाहे-बगाहे बस्तियों में घुस रहा रहा ,,! कुछ माह से उसकी सक्रियता बनी है ,,!!

ये सारी फोटो कोटा रतनपुर के इलाके की हैं ,,,'अंतिम फोटो' में पहाड़ की चोटी पर दिख रहे शिलाखंड के देख कुछ दशकों में इस पहाड़ पर भी क्रशर से गिट्टी बनने वाले यहाँ भी वैध-अवैध अपना ठिकाना बन लेंगें ,,!!
जल जंगल जमीन के लिए इधर कोई बोलने वाला नहीं ,,! या फिर कोई सुनने वाला नहीं ,,! हे राम !

कोई टिप्पणी नहीं: