गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

अंग्रेज़ों के मजबूत निर्माण कार्य


अंग्रेजों का बनवाया जटिल पूल 'अक्वाडक्ट' [Aquaduct] चौरासी साल बाद भी मजबूत है,और अब बनाये पुल कुछ साल बाद ही खस्ताहाल.!

ये फोटो मनियारी नदी बने सुंदर बांध खुडिया [राजीव गाँधी जलाशय ] नहर की है..,,मुंगेली जिले में बार-बार अकाल से निपटने अंग्रेजों ने पहाड़ियों के बीच ये जलाशय सन 1930 में बनवाया था,इस पुल की विशेषता ये है की नीचे से मनियारी नदी और ऊपर से इस बांध की नहर का पानीजाता है साथ ऊपर किनारे से एक राह भी है जहाँ से कार नहर की सड़क पर जाती है ,,आज भी इसका भव्य और मजबूत निर्माण हैरत में डाल देता है,,!

अब बात हो जाये बिलासपुर जिले की अरपा नदी पर लिंगियाडीह में बनाये पुल की जो अपनी मियाद पूरी होना तो दूर कुछ बरस में खस्ताहाल हो गया और यातायात बंद कर दिया गया,,मजे की बात है इस मामले में सभी आरोपी सींकचों के बाहर हैं...!

कोई टिप्पणी नहीं: