शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

पत्ते फूल से सुंदर


''मेरा छोटे भाई प्रवेश और बहू कीर्ति चड्ढा इन दिनों खुश हैं, उनकी लान में लगे,'पनचीटिया' का सारे साल हरा या रूखे-सूखे पेड़ पर इन दिनों जो जम कर बहार आई है, पखवाड़े तक ये पेड़ इसी तरह श्वेत बना रहेगा, जैसे उसपर बर्फबारी हुई है,या किसी भद्र व्यक्ति के पूरे बाल एक साथ सफ़ेद हो गए हों...फिर इसके पत्ते रंग बदल कर हरे हो जायेगे ..!

किसी शौक़ीन के लिए के लक्ष्य तक पहुँचाना बड़ा सुखद होता है..ये पेड़ वो सुख अपने लगावनहार को दे राह है..दो पेड़ और भी लगा रखे है जिन पर अगले दो तीन साल  में बहार आएगी और तब लगेगा दिसम्बर ने यहाँ पेड़ों पर स्नोफाल हो गया है..वैसे ये एक पेड़ ही इसका एहसास दिलाने की लिए काफी है..

कोई टिप्पणी नहीं: