सोमवार, 13 जनवरी 2014

सार्थक उद्योग एवं व्यापार मेला,बिलासपुर






राष्ट्रीय उद्योग और व्यापार मेला बिलासपुर की शान और पहचान बन कर उभर चुका है ,इस साल दस जनवरी से प्रारंभ मेले का आज समापन आर्ट आफ लिविग के सत्संग आयोजन से होगा.मेले में एनटीपीसी, कोयला कम्पनी एससीएल,अपोलो अस्पताल सहित कोई तीन सौ स्टाल लगे है, शामभीड़ तो इतनी की मानो पूरे शहर का रुख मेले की ओर हो.फोटो लेने इस लिए दोपहर का वक्त चुना. यहाँ जेसीबी की बड़ी मशीनें,कार से ले कर हस्तकला के स्टाल लगे हैं, मेले में प्रतिभाओ का सम्मान,जादू का आयोजन और सांस्कृतिक गलिविधियाँ चलती रही.

डा. रमन सिंह ने मेले का शुभारभ किया,उद्यमियों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी.ये एक ऐसा मंच बन गया है, जहाँ इस अंचल का होता विकास परिलक्षित होता है.त्रिवेणी के विशाल सभागृह मेले दिनों गुलज़ार रहता है..हर साल इस सफल आयोजन में उधमियों की सोच,लगन और मेहनत दिखाई देती है जिनके सूत्रधार भाई हरीश केडिया बने हैं..!इस आयोजन से क्षेत्र की उद्यमशीलता को  बढ़ावा और एकजुटता मिल रही है..!

कोई टिप्पणी नहीं: