आदिवासी विकास करें और उनका भोलापन उनकी संस्कृति भी बरकरार रहे ये चिंता समाजशास्त्रियों के एक वर्ग को लगी रहती है ,,! उनके लिए ये भली खबर है ,,
स्थान है- बिलासपुर-अमरकंटक सड़क मार्ग.
आयोजन- स्कूल के मैदान में संस्कृतिक आयोजन,,
आयोजन स्थल पर मैंने सजी हुई इनमें एक लोककलाकार से पूछा- तो गोदना दिख रहा है वो असली है क्या ,,वो निश्छल मुस्काते हुए बोली- 'सर हम लोग स्टूडेंट है' ,,!!
स्थान है- बिलासपुर-अमरकंटक सड़क मार्ग.
आयोजन- स्कूल के मैदान में संस्कृतिक आयोजन,,
आयोजन स्थल पर मैंने सजी हुई इनमें एक लोककलाकार से पूछा- तो गोदना दिख रहा है वो असली है क्या ,,वो निश्छल मुस्काते हुए बोली- 'सर हम लोग स्टूडेंट है' ,,!!
फिर उनकी प्रस्तुति का वक्त आया- वही नाचा वही तरीका और गीत जो सालों पहले मैंने बैगा समूह में देखा इस इलाके में सड़क बनने के बाद, रात मस्ती में नृत्यरत देखा था ,,!
लोककला की विरासत पूरी तरह चली आई, बहती मनियारी नदी की धारा के साथ, पहाड़ी हवा की ताजगी और उससे जनित उर्जा इनमे बनी है.. लेकिन अज्ञानता को कही जंगल में इनके ज्ञान ने पीछे छोड़ दिया है ,,,!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें