छतीसगढ़ में रायगढ़ घराने की प्रसिद्ध नृत्यांगना बसंती वैष्णव को इस बार छतीसगढ़ राज्योत्सव 2014 के चक्रधर सम्मान से नवाजा गया है..उन्हें दो लाख रूपये का चेक और स्मृति चिन्ह दिया गया है ,मेरी मुलाकात करीब तीस साल पहले मल्हार महोत्सव के दौरन बंसती से हुई और वो मेरी मुहबोली बहन बन गई ,,चीन थाईलैड,सिंगापुर में वो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कथक की प्रस्तुति दे चुकी है ,,बसंती ने अपने पिता व गुरु फिरतू महाराज से कथक सीखा और ढाई दशक से वो पांच हजार बच्चो को कथक की शिक्षां दे चुकी है ,,!! बहन को इस उपलब्धि पर भाई की बधाई ,,!
रविवार, 2 नवंबर 2014
बसंती वैष्णव को चक्रधर सम्मान
छतीसगढ़ में रायगढ़ घराने की प्रसिद्ध नृत्यांगना बसंती वैष्णव को इस बार छतीसगढ़ राज्योत्सव 2014 के चक्रधर सम्मान से नवाजा गया है..उन्हें दो लाख रूपये का चेक और स्मृति चिन्ह दिया गया है ,मेरी मुलाकात करीब तीस साल पहले मल्हार महोत्सव के दौरन बंसती से हुई और वो मेरी मुहबोली बहन बन गई ,,चीन थाईलैड,सिंगापुर में वो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कथक की प्रस्तुति दे चुकी है ,,बसंती ने अपने पिता व गुरु फिरतू महाराज से कथक सीखा और ढाई दशक से वो पांच हजार बच्चो को कथक की शिक्षां दे चुकी है ,,!! बहन को इस उपलब्धि पर भाई की बधाई ,,!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें