मंगलवार, 30 सितंबर 2014

पद्म विभूषण विजयपत सिंघानिया उम्र बढ़ी जज्बा वही



पद्मविभूषण विजयपत सिंघानिया ने कल ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र का गोपालनगर में उद्घाटन किया,,सिंघानिया 75 वसंत देख चुके है पर कल उन्होंने कहा की देश के जिन राज्यों में उनके गौ पालन प्रशिक्षण केंद नहीं है वहां भी वे इस माध्यम ग्रामीण विकास के लिए उद्यत हैं ,,!
दरसल विजयपत जी का नाता छतीसगढ़ से पुराना है और उन्होंने अपने व्यक्तित्व से पत्रकारों पर भी छाप छोड़ी हैं..छतीसगढ़ में आठ के दशक के शुरुवात में गोपालनगर में रेमंड सीमेंट की उन्होंने स्थापना की, तब बिलासपुर के पत्रकार भी वहाँ मौजूद थे,, पत्रकार नथमल शर्मा ने पूछा आप कारखाने के साथ ग्रामीण बच्चों के लिए एक स्कूल भी क्यों नहीं शुरू करते..डा. विजयपत ने जवाब दिया हम व्यवसाय और चेरिटी एक साथ-साथ नहीं करते आज यहाँ उद्योग स्थापना के लिए आये हैं बाद स्कूल खोल देगे ,,और कारखाने में सीमेंट उत्पादन के साथ एक आलीशान स्कूल ने आकार ले लिया ,,कालान्तर रेमंड सीमेंट सयंत्र लफाज सीमेंट के पास हो गया, लेकिन कैलाश पत सिंघानिया हायरसेकण्ड्री स्कूल आज भी उसी नाम से संचालित है,,!

गाय पालन उनका शौक भी है,बिलासपुर से कोई तीस किमी दूर गोपालनगर में उन्होंने डेयरी और भ्रूण रिसर्च सेंटर की सथापना जेके ट्रस्ट के मार्फत की,इस डेयरी की तारीफ जान आंध्रप्रदेश के डेयरी विज्ञानियों सहित चन्द्राबाबू नायडू यहाँ आवलोकन करने पहुंचे ,,इस अवसर पर संगोष्ठी में जब अतिथिजनॉ ने पूछा की उन्नत गाय से उन्नत सांड की कीमत कई गुणा अधिक क्यों है तब मेजबान विज्ञानी जवाब नहीं दे सके ..सिंघानियाँ ने जवाब दिया एक अच्छी गाय से विरसत में हम कुछ गाय पैदा कर सकते हैं लेकिन एक सांड से कई उन्नत गाय..उन्होंने बताया की भैस के दूध से गाय दूध गुणकारी है भैस का दूध जिस्म को मजबूत बनता है तो गाय का दिमाग बढ़ता है.
विजयपत आला दर्जे के पायलट रहे हैं उन्होंने मात्र 678 किलो के मैक्रोलाइट विमान से विश्व का चक्कर लगा कर विश्व कीर्तिमान रचा है .इस उड़ान के पहले उन्हें आठ किलो वजन कम करना पढ़ा था,,!

आज उनकी अगुवाई में जेके ट्रस्ट दवारा आठ राज्यों में साढ़े तीन हजार समन्वित पशुविकास केंद संचालित है जहा ग्रामीण युवको को उन्नत पशुपालन के लिए सीखा कर तैयार किया जाता है ,ये अपने क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा एनजीओ है,,कल गोपाल नगर में गौपालन के लिए प्रशिक्षण केंद का श्री गणेश हुआ ,इस मौके पर योजना के सीईओ डा श्याम झंवर और जे के ट्रस्ट के बहुतेरे आधिकारी मौजूद थे .!

कोई टिप्पणी नहीं: