शनिवार, 13 सितंबर 2014

प्रवेश ने पदक पर लगाया निशाना


तेरहवीं राज्य स्तरीय पिस्टल एंड राइफल शूटिग स्पर्धा में मेरे अनुज प्रवेश चड्ढा ने इस बार दो रजत और एक कांस्य पदक पर निशाना साध कर अपने नाम किये हैं । रायपुर के माना में आयोजित इस स्पर्धा में पारितोषिक वितरण छतीसगढ़ के गृह,मंत्री राम सेवक पैकरा ने किया..!

प्रवेश चड्ढा रायफल एड पिस्टल स्पर्धा में पहले भी पदक जीतते रहे हैं..आज वे अपने उम्र के 57 साल के पड़ाव में हैं और इस बढ़ती उम्र में निशानेबाजी जटिल हो जाती है.. पर वो सहजता से निशाना साध लेते है,,प्रतियोगिता के आयोजन जिंदल स्टील एंड पावर की तरफ से हर साल किया जाता है जिसमें छतीसगढ़ के निशानेबाज बड़ी संख्या में शिरकत करते हैं,,!
उनकी इस प्रतिभा और शौक को देखते हुए केन्द्रीय मन्त्री रहे विद्याचरण शुक्ल जी ने अपनी एक रायफल प्रवेश को दी थी जिसमें ऊनका नाम गन की ढलाई में ही उत्कीर्ण है,,जो प्रवेश के पास लाइसेंस में दर्ज है ,, 

बांये से पहले क्रम में प्रवेश चड्ढा, मेरी उन्हें बधाई !]

कोई टिप्पणी नहीं: