रविवार, 13 जुलाई 2014

आकार ले रहा सुंदर शिवालय


'एक सूर्य है,एक गगन है,एक ही धरती माता,
दया करो प्रभु, एक बने सब,सबका एक से नाता,
सत्यम शिवम् सुन्दरम.''.
अमरकंटक के करीब नये तरीके से अमरेश्वर शिवालय आकार ले रहा है,माँ नर्मदा का हर कंकड़ शंकर है ये मान्यता है ! इस शिवालय में विशाल शिवलिंग की स्थापना हो चुकी है,मन्दिर का वास्तुशिल्प कुछ हट कर है,जलेश्वर महादेव के करीब ये शिवालय बिलासपुर जिले की सीमा में है..!! 

कोई टिप्पणी नहीं: