गुरुवार, 26 जून 2014

मोदी के नाम राजू की पाती


नरेंद्र मोदी fb में दोस्त बने, सुबह फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली और मैंने ओके कर दी मित्रों आपको भी मिली होगी या मिलेगी..!!

मेरे पत्रकार मित्र,राजू तिवारी से किडनी प्रत्यारोपण बाद गुजरात से बिलासपुर वापस आये हैं,उन्होंने वहां किडनी में मरीजों को प्रत्यारोपण में आने वाली क़ानूनी दिक्कतों को देखा और मोदीजी के नाम एक पाती लिखी है,, उसकी मूल भवना इस मध्य से प्रधानमंत्री के समाने पेश है,,!

पत्रकार राजू तिवारी ने लिखा है- आपके मुख्यमंत्रित्व काल में गुजरात में किडनी के मरीजों और डोनर को निशुल्क नोटरी सुविधा हुई ,किन्तु अन्य राज्यों में खानापूर्ति के लिए दस कागजत बनाते डायलिसिस तक पहुंचा अशक्त मरीज दम तोड़ देता है,,ऐसे समय गुजरात हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने गुजरात के बाहर से पहुंचे मरीजों के लिए जनवरी से पासपोर्ट जरूरी  कर दिया है,,सम्भवतः पहचान के लिए,जिसके लिए वक्त और लम्बी प्रकिया से  मरीज को नाहक गुजरना पड़ता है..!

 अपने पत्र में उन्होंने लिखा है- देश में किडनी के मरीजों को बचने मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम में सरलीकरण संसोधन की जरूरत है ताकि किडनी पीड़ितों का समय और बेहिसाब पैसे  बच जाये और कई की जान ,,इस उम्मीद के साथ ,,!

कोई टिप्पणी नहीं: