शनिवार, 24 अगस्त 2013

तितली और मकड़े की कहानी




 जब मैं कलइन फूलों की फोटो ले रहा था तभी मकड़े के बिछाये जाल में एक तितली आ फंसी, वो जाले से निकलने रह-रह कर फड़फड़ा रही थी, मकड़ा छिपा था उसके और शिथिल होने का इंतजार कर रहा था, मैंने महीन जाल से संघर्षरत तितली की फोटो ली फिर पर्यावरण में तितली की ज्यादा उपयोगिता मान मकड़े के जाल से आजाद कर दिया.



मकड़े ने जाल जहाँ बुना वहां फूल थे, वो जानता था, यहाँ अब तितली आयेगी.



एक बात और..मकड़े ने वहां फुले इन फूलों तक पहुँचने की उस राह पर जाल बुना था,जहाँ करीबी अन्य पौधे के कारण तितली को संकरी राह से उड़के फूलों तक पहुँचाना था. याने वो कम जाल से ये लाभ चाहता था. कुछ देर बाद मकड़े ने मकड़े ने क्षतिग्रत जाल को दुरुस्त कर लिया और फिर घाट लगा कर बैठ गया किसी तितली के लिए...





[समाज में न जाने कितने मकड़े हैं, जो तितली की राह में जाल बिछाए हैं..!]

2 टिप्‍पणियां:

Rahul Singh ने कहा…

नियति-चक्र.

Unknown ने कहा…

राहुल जी सही है ये नियति का चक्र है.सृष्टि का नियम है,जीव जीव का भोजन है.