रविवार, 30 नवंबर 2014

चुनावी वादे,ठगा गया किसान,






संत कबीर ने लिखा है ''पकी खेती देखि के गरब किया किसान', किसान को अपने उत्प्दाना पर गर्व है,पर कल दर्शी संत कवीर ने ये भी लिखा है-अजहूँ झोला बहुत है,घर आवे तब जाने,, याने अभी मुसीबत बहुत है घर में दाम आये तो जान,,![आज के सन्दर्भ में]

राजनीति और सरकारी घपलों में किसान ठगा गया कहा गया था दाना-दाना धान सरकार खरीदेगी मूल्य होगा 2100रूपये क्विंटल पर मिलेगा 1360 वो भी मात्र प्रति एकड़ दस क्विंटल सरकारी खरीदी पर बाकी के लिए बाज़ार खुला है जहाँ कम रेट या बिचौलियों के हाथ धान का दाम ..!धान छतीसगढ़ की प्रमुख पैदावार है, मजदूरों की कटाई के समय कमी हो जाती है,तब रश्ते-नाते काम आते है,और एक दूजे के खेत का धान अपना समझ कर काट और उनके खलियान तक पहुंचाते है, इस तरह सयुंक्त परिवार बिखर कर फिर मिल जाते हैं ,, सही अर्थो में ये सब  इस अंचल की संस्कृति का अंग है ,,! 

छतीसगढ़ सरकार धान खरीदी नीति में असफल रही है ,न रखाव के लिए गोदाम न समय पर मिलिंग और बेहिसाब खरीदी घोटाले,जिसे जिसका ठीकरा अब किसान के सर पर फूट रहा है ,,,!! 

शनिवार, 29 नवंबर 2014

गोली की रफ़्तार से चलते तीर





''गोली की रफ़्तार से चलते तीर,
कभी कभी बात देखने को होती है और वैसी लिखी नहीं जा सकती,पर जो तीर शिवतराई में छतीसगढ़ राज्य के तीरंदाजी स्पर्धा में चल रहे है वो टारगेट पर पहुंचे के कुछ पहले ही दिखाई देते है !
,,प्रतियोगिता का शुभारम्भ सीएमडी कालेज बिलासपुर की प्रशसकीय समिति के संरक्षक नारायण प्रसाद दूबे ने किया. इस 14 राज्य जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के 37 बालक और 14 बालिका शामिल हैं समापन आज रविवार दोपहर 12 बजे होगा,यहाँ चयनित तीरंदाज 15दिसम्बर को विजयवाड़ा में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में शिरकत करेंगे ,,! यहाँ हो रही स्पर्धा में 'साई' [स्पोर्ट एथरटी आफ इंडिया] ट्रेनिंग सेंटर रायपुर के सात प्रतिभागी शामिल है ,,!!
स्पर्धा में बीस साल से कम के प्रतिभागी है ,,जो तीस मीटर से 70 मीटर दूरी पर टारगेट को भेद रहे हैं, पलड़ा शिवतराई गाँव का पहले दिन भारी लगा जिससे कोच इतवारी राज हर्षित है ,, क्यों न हो इस द्रोंण के शिष्य नेशनल स्पर्धा में फिर नाम कमाने और गांव को ख्याति दिलाने की और जो बढ़ते दिखाई दे रहे है ,,!
मुझे तो कमान से निकले गोली से तीर की गति खूब भायी ,,रायपुर से यहाँ सत्तर मीटर की स्पर्धा में शामिल होने आए इंजिनियरिंग कालेज के छात्र शुभम अग्रवाल ने बताया इस दूरी में जब तीर टारगेट की तरफ जाता है तो उसकी गति दौ सौ किमी से पार कर जाती है ,,! तीर में प्रतिभागी का नाम लिखा होता जिससे निर्णयक को मदद मिलाती है ,, स्पर्धा को सफल बनाने स्कूल के गरुजन,छात्र छात्राएं,स्काउट गाइड के आलावा गाँव के लोग भी जुटे मिले ,.!!

सोमवार, 24 नवंबर 2014

रतनपुर आस्था की नगरी,,





ऊँची घनी पहाड़ी के ऊपर बजरंगबली की 76 फिट ऊँची ये प्रतिमा मीलों दूर से रतनपुर पहुंचने के पहले दिखाई देती है ,, प्राचीन छतीसगढ़ की राजघानी रतनपुर बिलासपुर से कोई पच्चीस किमी पर है ,,सदियों तक कलचुरि वंश के राजधानी आज आस्था की नगरी बन गई है ,,माँ महामाया का मन्दिर जहा नवरात्रि पर 25 हजार से ज्यादा ज्योति कलश प्रज्वलित होते है,भैरवबाबा,खंडोबा मन्दिर लखनी देवी मन्दिर,रामटेकरी मंदिर,सहित एक दर्जन आस्था के केंद्र है ,जिन संस्थानों के पास धन काफी है वो समाजहित में काम करने लगे हैं ,,,!

मंगलवार, 11 नवंबर 2014

नसबंदी शिविर, ग्रामीण महिलाओं की मौत


छोटा सा नसबंदी आपरेशन और 13 मौतें 69 भर्ती 23 महिलाएं गम्भीर ।
आज छतीसगढ़ बंद ।
आज अख़बारों की सुर्खियां हैं,, इसके पहले मोतियांबिन्द आपरेशन शिविरों में दर्जनों को अँधा होना पड़ा और गर्भाशय कांड में सैकड़ों महिलाएं बेवजह बाँझ बना दी गई,ये सब गरीब है..छतीसगढ़ की चिकित्सा व्यवस्था का शिकार ,,! आरोपी निलंबन बाद बहाल हो गए ,,कुछ मामलों के जाँच दो साल में मुकम्मल न हो सकी ,,!
स्वास्थ मंत्री अमर अग्रवाल नसबंदी के इस ताजा मामले में अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हैं पर सीएम का कहना है उनको नहीं हटाया जायेगा ,,मंत्री ने आपरेशन नहीं किये हैं ,,!इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन कर सीएम् से बात की और डाक्टरों की एक टीम दिल्ली से भेजने की खबर है,सयुंक्त राष्ट्रसंघ ने नसबंदी के मामले में हुई इन मौतों का मानवीय त्रासदी निरुपित किया है ,,!!
नसबंदी शिविर का आयोजन बिलासपुर के करीब पेंडारी में नेमिचंद अस्पताल में किया गया था जो कई माह से बंद था और साफ सफाई के अभाव में गंदगी से भरा ,,! ये मौतें कई सवाल छोड़ गई हैं!!

.1,कुछ घंटे में 83 आपरेशन किये गए ,,क्या ओटी मापदंड में खरा था ,नहीं तो आपरेशन क्यों किये गए ,,!
2 क्या उसे अस्पताल को मान्यता थी जहाँ ये शिविर आयोजित किया गया ..
3 आपरेशन बाद महिलाओं को जो दवाएं दी गई कहीं वो ठीक तो थी या अवधि निकल गई थी ,!
4..हरिभूमि के समाचार के मुताबिक नसबंदी कांड के बाद भूत बंगले से इस हास्पिटल की सील तोड़ कर दवा और दस्तावेजो को जलाया गया है ..!
एक सवाल और क्या सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि  फिर छतीसगढ़ के चिकित्सा शिविर जानलेवा न बनें ..!!

रविवार, 2 नवंबर 2014

बसंती वैष्णव को चक्रधर सम्मान



छतीसगढ़ में रायगढ़ घराने की प्रसिद्ध नृत्यांगना बसंती वैष्णव को इस बार छतीसगढ़ राज्योत्सव 2014 के चक्रधर सम्मान से नवाजा गया है..उन्हें दो लाख रूपये का चेक और स्मृति चिन्ह दिया गया है ,मेरी मुलाकात करीब तीस साल पहले मल्हार महोत्सव के दौरन बंसती से हुई और वो मेरी मुहबोली बहन बन गई ,,चीन थाईलैड,सिंगापुर में वो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कथक की प्रस्तुति दे चुकी है ,,बसंती ने अपने पिता व गुरु फिरतू महाराज से कथक सीखा और ढाई दशक से वो पांच हजार बच्चो को कथक की शिक्षां दे चुकी है ,,!! बहन को इस उपलब्धि पर भाई की बधाई ,,!